मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः इटारसी नगर पालिका के सात कर्मचारियों की सेवा समाप्त, ये है मामला - इटारसी नगर पालिका

होशंगाबाद जिले की इटारसी नगर पालिका में सात कर्मचारियों की सेवा इसलिए समाप्ती के आदेश जारी किए गए हैं, क्योंकि ये कर्मचारी अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं थे. लिहाजा इन पर कार्रवाई की गई.

hoshangabad news
होशंगाबाद न्यूज

By

Published : Oct 16, 2020, 5:52 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी नगर पालिका के सात कर्मचारियों की सेवा ठीक से काम न करने के चलते समाप्त कर दी गई, तो वहीं 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि, शहर में स्वच्छ के लिए कर्मचारियों को जो दिशा निर्देश दिए गए थे. वे उसके हिसाब से काम नहीं कर रहे थे.

जिन सात कर्मचारियों की सेवा समाप्ती के आदेश जारी किए गए हैं. ये ऐसे कर्मचारी हैं, जिनका नाम तो दर्ज था, लेकिन काम कहीं भी नहीं कर रहे थे. ऐसे कर्मचारियों को भी चिह्नित किया गया है, जो मोटा वेतन नगर पालिका से पा रहे हैं, लेकिन परिषद का काम ठीक से नहीं करते, ऐसे चिह्नित 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जवाब सही नहीं होने पर इन कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है.

परिषद की कमान जबसे प्रशासक के रूप में एमएस रघुवंशी और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के हाथ में आई है, तभी से नगर पालिका में भारी बदलाव देखा जा रहा है. शायद ये इस बात के अधिकारियों ने संकेत दे दिए हैं कि, शहर की स्वच्छता के साथ कार्यालय की कार्यप्रणाली को भी स्वच्छ बनाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details