होशंगाबाद| सिवनी मालवा नगर पालिका की अध्यक्ष कल्पना देवी दयाल यादव और तत्कालीन सीएमओ विक्रम सिंह नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार का चपेट में आ गए हैं. सिवनी मालवा थाने में नगर पालिका अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के खिलाफ धारा 420, 34 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1)( बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा चुका है.
सिवनी-मालवा नगरपालिका अध्यक्ष और तत्कालीन CMO पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज - नगर पालिका सीएमओ
सिवनी मालवा नगर पालिका में जनरेटर और पोल क्लैम्प में हुए भ्रष्टाचार के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी दयाल यादव और तत्कालीन सीएमओ विक्रम सिंह पर सिवनी मालवा थाने में मामला दर्ज हुआ है.
सिवनी मालवा नगर पालिका में जनरेटर और पोल क्लेम्प में हुए भ्रष्टाचार के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पर एफआईआर दर्ज हुई है. नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगभग 7.50 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. जिसकी शिकायत 20 अक्टूबर 2015 को की गई थी. 2 साल तक मामला लंबित रहने के बाद अक्टूबर 2017 में पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच एसडीओपी सिवनी मालवा को दे दी थी. जांच में प्रार्थी और गवाहों के बयान दिए गए जिसमें लगभग 7,50,000 का भ्रष्टाचार सामने आया. सीएमओ विक्रम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं और नगर पालिका चुनाव में लगभग 6 महीने का समय ही बचा हुआ है.
पूरे मामले के बाद पुलिस ने एसडीओपी एस एल सोनिया के नेतृत्व में नपाध्यक्ष कल्पना देवी दयाल यादव के घर पूरी टीम के साथ दबिश दी. लेकिन जब तक पुलिस उनके घर पहुंची तब तक वे फरार हो चुकी थीं.