होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका इन दिनों भगवान भरोसे चल रही है, यहां किसी का भी कोई कंट्रोल नहीं है. इसका एक सीधा उदाहरण देखने को मिला, जब तवा कॉलोनी में प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली वीआईपी सड़क के चौड़ीकरण और डिवाइडर के निर्माण के पहले ही बिजली के खंभे लगा दिए गए. जिन्हें अब एक साल बीत जाने के बाद नगर पालिका के इंजीनियर चंद्रकांत ने मनमर्जी से रातों-रात उखड़वा दिए.
रातों-रात उखाडे़ सड़क किनारे लगे बिजली के पोल, CMO को नहीं कोई जानकारी - रातों-रात गायब हुए सड़क पर लगे खंभे
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका की लापरवाही से शहर के वीआईपी सड़क प्रोजेक्ट में एक साल से लगे खंभे रातों-रात उखाड़ लिए गए, जिससे नगर पालिका को करीब 5 लाख का नुकसान हो गया.
![रातों-रात उखाडे़ सड़क किनारे लगे बिजली के पोल, CMO को नहीं कोई जानकारी Seoni Malwa VIP Road Project](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8113052-thumbnail-3x2-i.jpg)
बता दें, इन खंभों को लगवाने में लगभग पांच लाख रुपये की लागत लगी थी, जिसको रातों-रात निकलवा दिया गया. पूरे मामले में नगर पालिका प्रशासक एसडीएम डीएन सिंह ने सीएमओ से जानकारी मांगने की बात कही, वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत राठौर ने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
शहर में अंदर 20 लाख की लागत से एक वीआईपी सड़क बनना है, जिसमें बिजली के खंभे, डिवाइडर और पौधरोपण के साथ ही आकर्षक लाइट लगना शामिल है. यह सड़क शहर की एक पहचान बनने वाली है. इस सड़क से शिवराज पार्क, नगर पालिका का मांगलिक भवन और स्विमिंग पुल जाने के लिए रास्ता है. पिछली परिषद ने बकायदा प्रस्ताव पास कर वीआईपी सड़क की स्वीकृति दी थी, लेकिन बीते एक साल से खंभे लगने के अलावा सड़क के नाम पर कुछ नहीं हुआ और अब बिजली के पोल भी उखाड़ दिए गए हैं.