मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jul 12, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 3:43 PM IST

ETV Bharat / state

MP People Trapped in Himachal: हिमाचल के चंद्रताल में फंसे सिवनी मालवा के 18 लोग, कलेक्टर बोले-सभी को सुरक्षित लाएंगे वापस

सिवनी मालवा के रहने वाले 18 लोग हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में फंसे हुए हैं. परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह का कहना है कि ''वहां के कलेक्टर से बात हो गई है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.''

Seoni Malwa people trapped in Himachal
चंद्रताल में फंसे सिवनी मालवा के 18 लोग

चंद्रताल में फंसे सिवनी मालवा के 18 लोग

नर्मदापुरम।हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़, भूस्खलन के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दूसरे राज्यों से आए हुए टूरिस्ट भी हिमाचल में फंसे हुए हैं. इसमें मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 18 लोग शामिल हैं. हिमाचल के चंद्रताल में सिवनी मालवा के लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है. यह सभी लोग पहुंच से बाहर हैं. उनके परिवार के लोग बेहत चिंता में हैं.

मून लेक देखने के लिए गए थे पर्यटक: जिला प्रशासन ने चंद्रताल में फंसे पर्यटकों का विवरण जारी करने और उन लोगों का पता लगाने में मदद करने के लिए कहा गया है. जिनसे अभी भी संपर्क नहीं किया जा सका है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चंद्रताल झील काफी मशहूर है. यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक इस मून लेक को देखने के लिए आते हैं. सात जुलाई को भी यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान भारी बारिश का दौर शुरू हुआ और काजा-मनाली हाईवे, मनाली और काजा दोनों तरफ से बंद हो गया और ये लोग बीच में फंस गए.

चंद्रताल में फंसे एमपी के पर्यटक: फंसे हुए लोगों में से एक लक्ष्य रघुवंशी के पिता सुरेश रघुवंशी ने बताया कि ''30 जून को यह लोग सिवनी मालवा से हिमाचल प्रदेश गए थे. उन्हें 10 जुलाई को सभी को वापस आना था, पर बर्फबारी के कारण सभी चंद्रताल में फंसे हुए हैं. इन लोगों से रोजाना पुलिस कंट्रोल रूम से फोन पर बात हो रही है. 11 जुलाई को आर्मी कंट्रोल रूम से बात हुई है.'' आर्मी का कहना है कि ''बर्फ को हटाया जा रहा है, जल्द ही पूरी बर्फ हटाकर सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया जाएगा.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फंसे लोगों को सुरक्षित लाने की कवायद: सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा का कहना है कि ''सिवनी मालवा के 18 लोगों के हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद से सभी लोगों को सुरक्षित लाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं. इस संबंध में नर्मदापुरम कलेक्टर से भी बात की है. साथ ही शासन स्तर से भी सभी को सुरक्षित लाने का प्रयास किया जा रहा है.'' नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह का कहना है कि ''वहां के कलेक्टर से बात हो गई है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.''

Last Updated : Jul 12, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details