मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आज

By

Published : Feb 20, 2021, 4:41 PM IST

होशंगाबद के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टीकमगढ़ की टीम ने बैतूल जिला और इटारसी डीएचए ने धार डीएचए को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

semi-final of state level inter district hockey competition
हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आज

होशंगाबाद। जिले में मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के नेतृत्व में होशंगाबद के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल मुकाबले खेला जाना है. प्रतियोगिता में आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टीकमगढ़ की टीम ने बैतूल जिला और इटारसी डीएचए ने धार डीएचए को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

  • आज होगा सेमीफाइनल

पहला मैच बैतूल और टीकमगढ़ के बीच खेला गया. मध्यांतर के पूर्व टीकमगढ़ ने 2 और बैतूल ने 1 गोल किया. मध्यांतर के बाद बैतूल की टीम ने एक गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया. इसके बाद टीकमगढ़ की टीम ने दो और गोल करके मुकाबला 4-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक इटारसी का खेल देखने पहुंचे. पहला गोल इटारसी की ओर से मयंक जेम्स ने किया. धार की ओर से रवि ने गोल करके मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया. तीसरे क्वार्टर के बाद इटारसी से गीत सिंह की स्ट्राइक से दूसरा, शॉन गिडियन ने तीसरा और श्वेतांक जेम्स ने चौथा गोल किया. हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन के मुताबिक पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे से उमरिया और टीकमगढ़ के बीच होगा. दूसरा इटारसी और ग्वालियर के मध्य खेला जाएगा. सेमीफाइनल में मप्र हॉकी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री लोक बहादुर भी उपस्थित रहेंगे.

  • इटारसी डीएचए ने धार डीएचए आगे

आज तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, व्यापारी धर्मदास मिहानी, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविंद गोइल, संतोष गुरयानी ने टीमों का परिचय लिया. हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स, सचिव कन्हैया गुरयानी, साजिद मलिक, रीतेश श्रीवास, मो. जाफर सिद्दीकी, सर्वजीत सिंह सैनी, शेख नियाज शामिल रहे. मैच के अम्पायर असद खान सिवनी, रीतेश नायर इंदौर, प्रवीण यादव जबलपुर एवं प्रवीण पसेरिया उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details