होशंगाबाद। जिले की बेटी नवश्री ठाकुर (Navshree Thakur) अब राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित होंगी, उन्हें 2019-2020 के इंस्पायर अवार्ड से पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. होशंगाबाद जिले के शासकीय शाला तहसील में आने वाले डोकरीखेड़ा गांव के छोटे से परिवार की बाल वैज्ञानिक नवश्री ने मां को रसोई में परेशान होता देख एक बहुउपयोगी मशीन का निर्माण किया है. इसका उपयोग रसोई में आटा गूंधने, सब्जी काटने, सलाद काटने, मसाला पीसने जैसी करीब 25 सुविधाओं का एक मशीन से उपयोग किया जा सकता है.
नवश्री (Navshree Thakur) ने अपने इस बहुउपयोगी मशीन का नाम 'झटपट काम माँ को आराम' दिया है. जिले की इस होनहार वैज्ञानिक बिटिया को इस इंस्पायर अवार्ड प्राप्त होने के बाद अपने मॉडल के सांथ जापान में करेगी प्रस्तुत. कक्षा 10वीं की छात्रा नवश्री ठाकुर बताती है, इस मल्टीपल मशीन को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है. इस मशीन में सब्जी काटना, आटा गूंथना, सिवइयां बनाना, सलाद काटने जैसे करीब 20 से अधिक कई रसोई संबंधित काम एक मशीन के माध्यम से कर सकते हैं.