मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां की परेशानी देखकर नवश्री ने बनाई बहुउपयोगी मशीन, अब राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होगी छात्रा

होशंगाबाद की नवश्री ठाकुर (Navshree Thakur) ने अपनी मां की मदद के लिए बहुउपयोगी मशीन तैयार की थी. नवश्री के इस इनोवेशन को अब इंस्पायर अवॉर्ड मिलेगा. नवश्री राष्ट्रपति से सम्मानित होगी और जापान जाकर अपनी मशीन का प्रजेंटेशन देगी.

मां की परेशानी देखकर नवश्री ने बनाई बहुउपयोगी मशीन
मां की परेशानी देखकर नवश्री ने बनाई बहुउपयोगी मशीन

By

Published : Sep 22, 2021, 11:37 AM IST

होशंगाबाद। जिले की बेटी नवश्री ठाकुर (Navshree Thakur) अब राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित होंगी, उन्हें 2019-2020 के इंस्पायर अवार्ड से पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. होशंगाबाद जिले के शासकीय शाला तहसील में आने वाले डोकरीखेड़ा गांव के छोटे से परिवार की बाल वैज्ञानिक नवश्री ने मां को रसोई में परेशान होता देख एक बहुउपयोगी मशीन का निर्माण किया है. इसका उपयोग रसोई में आटा गूंधने, सब्जी काटने, सलाद काटने, मसाला पीसने जैसी करीब 25 सुविधाओं का एक मशीन से उपयोग किया जा सकता है.

मां की परेशानी देखकर नवश्री ने बनाई बहुउपयोगी मशीन

नवश्री (Navshree Thakur) ने अपने इस बहुउपयोगी मशीन का नाम 'झटपट काम माँ को आराम' दिया है. जिले की इस होनहार वैज्ञानिक बिटिया को इस इंस्पायर अवार्ड प्राप्त होने के बाद अपने मॉडल के सांथ जापान में करेगी प्रस्तुत. कक्षा 10वीं की छात्रा नवश्री ठाकुर बताती है, इस मल्टीपल मशीन को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है. इस मशीन में सब्जी काटना, आटा गूंथना, सिवइयां बनाना, सलाद काटने जैसे करीब 20 से अधिक कई रसोई संबंधित काम एक मशीन के माध्यम से कर सकते हैं.

ब्यूरोक्रेट्स वाले बयान पर उमा ने फिर दी सफाई, लालू का किस्सा सुनाया, कहा- मेरे सामने पीकदान में थूका और IAS के हाथ में थमा दिया

ग्रामीण एवं गरीब परिवार की बाल वैज्ञानिक बिटिया पिपरिया तहसील के डोकरिखेड़ा गांव की रहने वाली है. नवश्री (Navshree Thakur) की मदद टीचर आरधना सिंह ने की. जिसके बाद नवश्री इस मॉडल को बनाया. अब इस मॉडल का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है. पहले नवश्री के मॉडल को जिला स्तर पर चयनीत किया गया, जिसके बाद प्रदेश एवं राज्य स्तर पर भी इस मॉडल को प्रथम स्थान मिला. इस अवार्ड के मिलने के बाद नवश्री को अब देश में प्रथम स्थान मिला है. जिसे अब राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही जापान में भी इस मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details