मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम की मार ने आवाम को किया बेहाल, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की कतार - ओपीडी

बदलते मौसम के बीच मौसमी बीमारियां पैर पसारने लगी हैं, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 700 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं.

जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 700 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं

By

Published : Aug 22, 2019, 9:04 PM IST

होशंगाबाद। कई दिनों से हो रही बारिश के साथ ही मौसम बदलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. जिला अस्पताल में लोग बुखार, खांसी, जुकाम और वायरल की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 700 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं
जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल के आउटडोर में औसतन लगभग 600 मरीज पहुंच रहे हैं, इनमें अधिकांश मौसमी बीमारी जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, वायरल फीवर के मरीज हैं, अस्पताल में मौसमी बीमारी के सबसे ज्यादा मरीज बच्चे हैं.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लगातार बदलते मौसम और प्रदूषित पानी की वजह से वायरस ज्यादा एक्टिवेट हो जाते हैं, जिसके चलते वायरल फीवर की अधिक संभावना रहती है. ओपीडी में रोजाना 700-800 मरीज पहुंच रहे हैं. कभी-कभी ये संख्या 900 तक पहुंच जाती है, 21 अगस्त को 809 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे. जिसके चलते अस्पताल के वार्डों में मरीजों को बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details