मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैनेजर के 'बंटी और बबली' हुए गायब तो पुलिस का छूटा पसीना, पपीज़ तलाशने पर मिलेगा इनाम - कुत्ते

सोशल मीडिया पर कुत्ते के दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस डॉग्स के बच्चों की गुमशुदगी के पोस्ट डालने के साथ-साथ शहरभर में पम्पलेट भी चिपका रही है.

कुत्ते के बच्चों की गुमशुदगी

By

Published : Mar 27, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 12:05 PM IST

होशंगाबाद। इन दिनों कुत्ते के 2 बच्चों के गुमशुदा होने की खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इन पपीज़ को ढूंढने के लिए पुलिस की 2 टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं. यहीं नहीं कुत्ते के बच्चों को ढूंढने वाले व्यक्ति को पुलिस इनाम भी देगी.

पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर कुत्ते के दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए मुहिम चलाई है. पुलिस डॉग्स के बच्चों की गुमशुदगी के पोस्ट डालने के साथ-साथ शहरभर में पम्पलेट भी चिपका रही है. देहात थाना प्रभारी और कुत्तों के मालिक ने गुमशुदा बच्चों की तलाश करने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है.

कुत्ते के बच्चों की गुमशुदगी

गौरतलब है कि होशंगाबाद के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले ग्रामीण बैंक के मैनेजर आनंद दुबे ने देहात थाने में लगभग 3 महीने के कुत्ते के बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शनिवार को दोनों कुत्ते के बच्चे घर के बाहर से गुम हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट रविवार को दर्ज करवाई गई थी. बताया जा रहा है कि देहात थाने में 58 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है, लेकिन पुलिस इनमें से किसी की भी तलाश नहीं कर पाई है. अब देखना होगा कि क्या पुलिस की 2 बीटें मिलकर इन पपीज़ को ढूंढ पाती हैं या नहीं.

Last Updated : Mar 27, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details