मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण, दौरा कर एसडीएम ने दी हटाने की चेतावनी - दुकानदारों को चेतावनी

मंगलवार दोपहर को पूरा प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ बाजार में निकला और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा की बाजार में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ना ही दुकानों पर सेनेटाइजर रखा गया है.

SDM warns shopkeepers about encroachment in Hoshangabad
अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने दी दुकानदारों को चेतावनी

By

Published : Jul 14, 2020, 8:40 PM IST

होशंगाबाद। लॉकडाउन लगे हुए और अनलॉक की प्रक्रिया मिलाकर लगभग 4 माह का समय बीत चुका है लेकिन अब तक प्रशासन व्यवस्था बनाने को लेकर दे रहा है तो सिर्फ समझाइश. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में हरदा से आई महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते मंगलवार दोपहर पूरा प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ बाजार में निकला और देखा की बाजार में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही दुकानों पर सेनेटाइजर रखा गया है.

अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने दी दुकानदारों को चेतावनी

नगर के कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी, किराना बाजार, गांधी चौक तथा लोहा बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. दुकान के सामने तथा दुकान के ऊपर छज्जा लगाकर कपड़ा बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है .

एसडीएम डीएन सिंह ने पुलिस प्रशासन तथा नगरपालिका प्रशासन के साथ बाजार क्षेत्र में सभी गलियों का दौरा करके अतिक्रमण की हकीकत देखी है. एसडीएम ने दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी है कि अतिक्रमण स्वयं हटा लें नहीं तो कल से नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा सामान को जब्त किया जाएगा. एसडीएम ने सीएमओ यशवंत राठौर को निर्देशित किया कि अतिक्रमणकारी दुकानदारों को लीगल नोटिस आज ही जारी किया जाए, कल से दुकानदारों की कोई भी बात सुनी नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details