मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में धड़ल्ले से बिक रहा मिलावटी दुग्ध उत्पाद, तीन डेयरी पर छापेमारी में मिले अमानक उत्पाद

प्रशासन की सख्ती के बावजूद मध्यप्रदेश में नकली दुग्ध उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहा है, होशंगाबाद में तीन डेयरी पर प्रशासन ने छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी उत्पाद जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

By

Published : Sep 4, 2019, 2:59 PM IST

एमपी में धड़ल्ले से बिक रहा मिलावटी दुग्ध उत्पाद तीन डेयरी पर छापेमारी में मिले अमानक उत्पाद

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में इन दिनों मिलाटवखोरों के खिलाफ प्रशासन एक्शन में है, पैसे के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी कर रही है, इसके बावजूद सिंथेटिक और मिलावटी दूध व इससे बने उत्पाद बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. बुधवार सुबह कई दूध डेयरी पर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, खाद्य विभाग व होम गार्ड की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

एमपी में धड़ल्ले से बिक रहा मिलावटी दुग्ध उत्पाद तीन डेयरी पर छापेमारी में मिले अमानक उत्पाद

छापेमारी में दूध सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल जुटाकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. इस कार्रवाई में एसडीएम ने फूड सेफ्टी अथॉरिटी के मानक के अनुरूप उत्पादों की जांच की, जिसमें सोया पाउडर, ऑल लिटमस पेपर के प्रयोग से बने दूध पाए गए हैं, साथ ही दूध में यूरिया की मात्रा भी अधिक पाए जाने की संभावना है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि इन डेयरियों पर बेचा जाने वाला सफेद जहर कितना खतरनाक है.

प्रशासन ने नामधारी डेयरी, चौहान डेयरी और साबरी डेयरी पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इन्हीं डेयरी से होशंगाबाद शहर के लगभग सभी घरों में दूध की आपूर्ति की जाती है, ऐसे में आम लोगों के स्वास्थ्य से दूध डेयरी मालिक खिलवाड़ कर रहे हैं. हालांकि, अंतिम रिपोर्ट लैब टेस्टिंग के बाद ही मिल सकेगा, प्रशासन ने पैकेट वाले दूध का भी सैंपल लिया है, जिसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details