मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: होम डिलिवरी करने वाले सब्जी विक्रेताओं के पास हुए निरस्त - SDM Satish Rai

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग और लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी रखने के लिए इटारसी के नए एसडीएम सतीश राय ने होम डिलीवरी कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास निरस्त करने के आदेश दिए हैं. जो आगामी आदेश तक रहेगा.

SDM issued order, home delivery vegetable vendors canceled the pass
एसडीएम ने जारी किया आदेश

By

Published : Apr 17, 2020, 8:52 AM IST

होशंगाबाद।कोरोना महामारी के खिलाफ जंग और लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी रखने के लिए इटारसी के नए एसडीएम सतीश राय ने एक आदेश जारी किया हैं. जिसके तहत एसडीएम ने होम डिलीवरी कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास निरस्त कर दिए हैं, जो आगामी आदेश तक रहेगा.

इटारसी में कोरोना के हॉट स्पॉट को देखते हुए एसडीएम ने होम डिलीवरी कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास निरस्त किए गए हैं, जो आगामी आदेश तक रद रहेंगे. इसके अलावा शहर में किराना की होम डिलीवरी शुरू रहेगी, लेकिन क्वॉरेंटाइन एरिया में सिर्फ नगर पालिका कर्मचारी सुबह 8 से 12 बजे तक किराना की होम डिलीवरी का कार्य करेंगे. शहर में किराना की होम डिलीवरी सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहेगी, किराना की होम डिलीवरी करने वाले वेंडरों को मास्क और हैंड ग्लव्स पहनना जरूरी हैं.

इसके अलावा शहर में दोपहिया, चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परमिशन प्राप्त दोपहिया, चार पहिया वाहन के अलावा दूसरे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में सिर्फ इटारसी में ही अभी तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से होशंगाबाद जिले के इटारसी को प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details