मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद खुली नगर निगम की नींद, खाली खजाना भरने की शुरू की कवायद - mp news

होशंगाबाद जिले के सिवनी- मालवा में सैलरी नहीं मिलने पर सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के बाद जागे प्रशासन ने नगर पालिका का खजाना भरने की कवायद शुरू कर दी है.

SDM holds a meeting of sanitation workers in hoshangabad
एसडीएम ने बनाया एक्शन प्लान

By

Published : Feb 28, 2020, 9:37 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी- मालवा नगर पालिका के हाल-बेहाल हैं. कभी प्रदेश में नबर-1 कहलाने वाली नगर पालिका जिसमें करोड़ों की आय हुआ करती थी, वही नगर पालिका अब खुद का खर्च उठाने में भी बेबस नजर आ रही है. ना तो नगर पालिका के पास बिल जमा करने को पैसा है, ना ही कर्मचारियों का वेतन देने के लिए. जिसके चलते गुरुवार से ही सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

सफाईकर्मियों की हड़ताल के बाद जागे प्रशासन ने आनन- फानन में आपातकालिन बैठक की. जिसमें नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी सफाईकर्मी उपस्थित थे. बैठक में एसडीएम रविशंकर राय के सामने कई ऐसी सच्चाइयां सामने आईं, जिसे सुनकर हतप्रभ रह गए. सफाई कर्मियों ने बताया कि, जनसेवक के नाम पर नगर पालिका ने 5 लोगों को नियुक्त किया है, जिनका कोई काम नहीं है. साथ ही कई लोग सेवानिवृत्त होने के बाद भी नगर पालिका में काम कर वेतन ले रहे हैं. जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार आ रहा है.

नगर पालिका में हो रही अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम रविशंकर राय ने एक्शन प्लान बनाया है, जिससे खाली खजाने को भरा जा सके. साथ ही सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों को तुरंत हटाने के आदेश भी दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि, नगर पालिका बकायादारों को अंतिम नोटिस दे रही है, इसके साथ ही बड़े बकायादारों के घर पहुंचकर उन्हें भी अंतिम नोटिस दिया जा रहा है. साथ ही समय सीमा में टैक्स नहीं चुकाने पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है, जिसमें कुर्की भी शामिल होगी.

एसडीएम ने बताया कि, यदि टैक्स नहीं चुकाते हैं तो बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. जिसमें मुनादी करवाना और सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स लगाना शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने निलामी की दुकानों को खरीदा और पैसे जमा नहीं किए, उन्हें आखिरी नोटिस जारी करके दुकानों की फिर से निलामी करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details