होशंगाबाद। जिले की सिवनी- मालवा नगर पालिका के हाल-बेहाल हैं. कभी प्रदेश में नबर-1 कहलाने वाली नगर पालिका जिसमें करोड़ों की आय हुआ करती थी, वही नगर पालिका अब खुद का खर्च उठाने में भी बेबस नजर आ रही है. ना तो नगर पालिका के पास बिल जमा करने को पैसा है, ना ही कर्मचारियों का वेतन देने के लिए. जिसके चलते गुरुवार से ही सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.
सफाईकर्मियों की हड़ताल के बाद जागे प्रशासन ने आनन- फानन में आपातकालिन बैठक की. जिसमें नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी सफाईकर्मी उपस्थित थे. बैठक में एसडीएम रविशंकर राय के सामने कई ऐसी सच्चाइयां सामने आईं, जिसे सुनकर हतप्रभ रह गए. सफाई कर्मियों ने बताया कि, जनसेवक के नाम पर नगर पालिका ने 5 लोगों को नियुक्त किया है, जिनका कोई काम नहीं है. साथ ही कई लोग सेवानिवृत्त होने के बाद भी नगर पालिका में काम कर वेतन ले रहे हैं. जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार आ रहा है.