होशंगाबाद।जिले में आम जनता लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है, लेकिन रसूखदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. इन रसूखदारों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. केनरा बैंक के मैनेजर और उनके मित्र को क्वारंटाइन किया गया था, जिन्हें रसूख के चलते रवाना कर दिया गया. साथ ही ये दोनों लगातार रेड जोन भोपाल से आना जाना कर रहे थे.
केनरा बैंक मैनेजर ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन
एक ओर आमजन और प्रशासनिक अमला लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है, तो वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से आवागमन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला है, केनरा बैंक की महिला मैनेजर निधि नीखरा का, जो लॉकडाउन के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से लगातार अपडाउन करती रहीं. इसके साथ ही वे लगातार रेड जोन भोपाल से आने की सूचना भी प्रशासन और अस्पताल से छिपाती रहीं.
बीएमओ डॉक्टर ने लगाई फटकार
लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बावजूद बैंक मैनेजर के हौसले बुलंद हैं. इस संबंध में शुक्रवार को जब नगर पालिका का अमला बैंक गया और बैंक मैनेजर से उनके आने जाने के बारें में जानकारी ली, तो नगर पालिका की चेतावनी के बाद तत्काल बैंक मैनेजर अपनी कार से अस्पताल पहुंचीं. जहां बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम ने नियमों की अवहेलना करने पर बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई.