मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना केस आते ही पुरानी इटारसी को बनाया कंटेनमेंट जोन

इटारसी शहर में कोरोना वायरस का एक नया मामला मिलने के बाद एसडीएम सतीश राय ने संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है.

SDM declared old Itarsi as Containment Zone
पुरानी इटारसी को कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Jul 6, 2020, 1:57 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी शहर में कोरोना वायरस का एक नया मामला मिलने के बाद एसडीएम सतीश राय ने क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान प्रभावशील किया है. जिसके तहत दर्जी मोहल्ला, पुरानी इटारसी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. रविवार को दूसरे दिन भी नगर पालिका ने पूरे क्षेत्र में सैनेटाइजर का छिड़काव किया है. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की बैरीगेटिंग कर दी है और लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा है. पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर को एपी सेंटर घोषित करते हुए इन घरों से 1 किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है, इससे लगे 3 किमी की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है.

पुरानी इटारसी कंटेनमेंट जोन घोषित

कंटेनमेंट जोन में सामाजिक वाहनों का आवागमन और सोशल गेदरिंग पर पूरी तरह से रोक रहेगी. कंटेनमेंट जोन में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. कंटेनमेंट जोन की 3 किमी की परिधि को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जरूरी सुविधाओं के अलावा किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह से बंद होगा.

होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की कम्यूनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी. होम क्वॉरेंटाइन किए लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण कर सुनिश्चित करेगी, जरूरत होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट या रैपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे हों, उनके सैंपल लेने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

कंटेनमेंट जोन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से वाहनों की स्क्रीनिंग कर उन्हें डिसइन्फेक्ट करेगा. मोबाइल और आरआरटी टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग, एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित व्यक्ति और परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए व्यक्तियों से पूछताछ निश्चित करेगी. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के चिन्हांकित फर्स्ट कांटेक्ट का चिकित्सीय परीक्षण आरआरटी, मोबाइल यूनिट द्वारा किया जाएगा. सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखने वाले प्रकरणों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. वहीं दर्जी मोहल्ला, जहां कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिला है, उसे संपूर्ण कंटेनमेंट जोन, बफर जोन और शहर के अन्य क्षेत्रों में नगर पालिका का अमला सघन रूप से सैनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details