होशंगाबाद।प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद व औषधीय विभाग ने शहर के एसआर इंटरप्राइजेस व हिंगलाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान एसआर इंटरप्राइजेस में गंदगी के बीच केक और पेस्ट्री बन रहे थे. खाद व औषधीय विभाग ने एसआर इंटरप्राइजेस में बन रहे केक और पेस्ट्री के सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
वहीं केक और पेस्ट्री ऐसे डिब्बे में पैक किए जा रहे थे. पैक के अंदर क्या है इसकी भी जानकारी अंकित नहीं थी. फिलहाल केक और पेस्ट्री के सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं हिंगलाज बेकरी में भी गंदगी और घरेलू गैस का उपयोग करते मिले है. एसडीएम ने कहा कि दोनों के खिलाफ लाईसेंस निरस्त करने की हो सकती है.