होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के कोठरा गांव में बना शासकीय स्कूल इन दिनों अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गया है, जिससे पूरा गांव परेशान और ठगा हुआ महसूस कर रहा है. गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान में दी थी, लेकिन स्कूल में अनैतिक कार्य होने से ग्रामीण परेशान हैं. उनका कहना है कि इस बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शाम होते ही स्कूल में छलकने लगता है जाम, विरोध करने पर दबंग करते हैं बवाल - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद के सिवनी मालवा तहसील में शासकीय स्कूल परिसर में शाम होते ही जाम छलकने लगता है, जिसकी शिकायत ग्राणीण कई बार कर चुके हैं, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना स्कूल बंद होने के बाद यहां शराबियों की महफिल जम जाती है, कई बार स्कूल में इन लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा गया है, विरोध करने पर शराबी ग्रामीणों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
रामभाऊ मुकाती की स्मृति में उनके पुत्र रामदीन मुकाती ने वर्ष 2016 में स्कूल के लिए 2 एकड़ भूमि दी थी. रामदीन मुकाती के बेटे नंदकिशोर मुकाती ने बताया कि गांव के बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े, इसलिए हमारे परिवार ने स्कूल बनाने के लिए भूमि दान में दी थी, लेकिन अब इस परिसर में होने वाले अनैतिक कार्यों से परिवार सहित पूरा गांव परेशान और ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है.