होशंगाबाद। जिले के बाबाई सांगा खेड़ा में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. कैंपियन स्कूल की बस सांगा खेड़ा चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार लगभग 22 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 22 बच्चे घायल - Babai block news
होशंगाबाद के बाबाई सांगा खेड़ा में कैंपियन स्कूल की बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के समय बस में करीब 35 बच्चे सवार थे, जिनमें से लगभग 22 बच्चों को मामूली चोट आई है. वहीं जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और अन्य वाहनों से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शी दिलीप गौर के अनुसार स्कूल की बस तेज रफ्तार में थी और ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कैंपियन स्कूल की बस जर्जर हालत में थी. इसकी शिकायत परिजनों ने कई बार स्कूल प्रशासन से की, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया.
वहीं कलेक्टर का कहना है कि 22 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बस की फिटनेस जांच कराने और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.