मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्वः दो टाइगर भाइयों की फोटो आई सामने - फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल से ढाई साल के दो टाइगर भाइयों की मनमोहक तस्वीर सामने आई है. वन विभाग ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर तस्वीरें शेयर की.

Two tiger brothers seen in Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे दो टाइगर भाई

By

Published : Mar 19, 2021, 10:46 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इन दिनों पूरे देश से देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ों की संख्या में घूमने अपने परिवार के साथ आते हैं. वही इन दिनों एसटीआर के जंगल में टाइगर गर्मी से बचने के लिए जंगल से बाहर आकर तालाब और नदियों किनारे पानी में बैठे नजर आते है.

ऐसी ही एक मनमोहक तस्वीर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर सामने आई है, जहां ढाई साल के दो टाइगर भाई पानी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही टाइगर गर्मी से बचने पानी का सहारा ले रहे हैं।.सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दोनो टाइगर भाइयों की पुष्टि एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने की.

जिप्सी के सामने आया टाइगर, सैलानियों ने कैमरे में किया कैद

  • इंस्टाग्राम पर शेयर की टाइगर की तस्वीरें

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दोनों टाइगर भाइयों की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जैसे ही आप झपकी लेंगे, मैं नज़र रखूंगा. सतपुड़ा के दो भाइयों को निहारने का मनमोहक नजारा. ये बाघ लगभग ढाई साल के हैं और अभी अपने दम पर जंगल की तलाश शुरू कर चुके हैं. इस अवसर पर मां का दौरा होता है, लेकिन अधिक से अधिक वे अपने दम पर होते हैं, जल्द ही वे अलग हो जाएंगे और अपने स्वयं के प्रदेश बनाएंगे. लेकिन तब तक, वे एक अविस्मरणीय छवि बनाते हैं, क्योंकि वे इस पूल में गर्मी को हरा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details