होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इन दिनों पूरे देश से देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ों की संख्या में घूमने अपने परिवार के साथ आते हैं. वही इन दिनों एसटीआर के जंगल में टाइगर गर्मी से बचने के लिए जंगल से बाहर आकर तालाब और नदियों किनारे पानी में बैठे नजर आते है.
ऐसी ही एक मनमोहक तस्वीर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर सामने आई है, जहां ढाई साल के दो टाइगर भाई पानी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही टाइगर गर्मी से बचने पानी का सहारा ले रहे हैं।.सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दोनो टाइगर भाइयों की पुष्टि एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने की.