नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की देवखला बीट में बुधवार को गश्ती के दौरान बीट गार्डों को एक मादा बाघ का शव मिला. सूचना मिलते ही रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे, और क्षेत्र की तलाशी की. आसपास खोज करने पर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर किसी की भी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई. डॉग स्क्वायड और हाथी दल की मदद से क्षेत्र की तलाशी की गई, लेकिन आसपास कोई संदिग्ध साक्ष्य नहीं पाया गया.
मादा बाघ का शव मिला:बाघिन का शव मिलने के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सक दल ने बाघिन का पोस्टमार्टम एनटीसीए के प्रोटोकॉल अनुसार किया गया. पोस्टमार्टम में बाघिन के गले, चेहरे, पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए, पसलियां और रीड भी हड्डी टूटी पाई गई. बाघिन के बॉडी पार्टस को एकत्रित कर के रखा गया.पीएम के बाद मादा बाघ के शव को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एनटीसीए के प्रोटोकॉल के अनुसार जला दिया गया.