मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satpura Tiger Reserve: बाघ का सिर काटने वाले 2 गिरफ्तार, 1 ने की आत्महत्या, तंत्र-मंत्र के लिए कुल्हाड़ी से किया था सर-धड़ से अलग - Tiger carcass in Satpura Tiger Reserve

तंत्र मंत्र के लिए बाघ का सिर काटने वालों को जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मृत मिले का सिर काटकर ले गए थे और छिपा दिया था. एक आरोपी ने पहले ही आत्महत्या कर ली है.

Tiger death in Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र

By

Published : Jul 14, 2023, 10:43 AM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज में 26 जून को मिले बाघ के शिकारियों को पकड़ने में एसटीआर की टीम को सफलता हासिल हुई है. आरोपी बैतूल जिले के ग्राम धांसई के रहने वाले है, तीन आरोपियों ने मिलकर बाघ के सर को काटा था और एक तालाब में पन्नी में बंधकर उसे छुपाने की कोशिश की थी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि बाघ की मृत्यु प्रकृतिक हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने बाघ का सर कुल्हाड़ी से काटा था जिसे टीम ने बरामद कर लिया है. बाघ के सर का उपयोग तंत्र मंत्र क्रियाओं के लिए काटा गया था. आरोपियों में मृतक अनीश उईके नाम का नाम भी सामने आया है जिसने 2 जुलाई को आत्महत्या कर लिया था. आरोपी अनीश प्राइवेट जिप्सी चलाने का काम करता था. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है. जहां से उन्हें जेल पहुंचा दिया गया.

बाघ का शव मिलने से फैली सनसनी: एसटीआर की चूरना रेंज की डबरा बीट में 26 जून को एक बाघ का शव करीब पांच दिन पुराना सड़ी गली हालत में मिला था जिसका सर नहीं था.जानकारी लगने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. शिकार के बाद रिजर्व की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए शिकारी बाघ का शिकार कर उसका सिर काट ले गए थे. डिप्टी डायरेक्टर संदीप फेलिज ने बताया की मामले को लेकर लगातार सर्चिंग की जा रही थी, दो डॉग स्कॉड टीम सर्चिंग कर रही थी डॉग सूंघते हुए ग्राम धंसाई के पास तक पहुंचे थे जिसके बाद आरोपियों की इसी ग्राम में होने की संभावना थी.

आरोपियों को भेजा जेल: डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि दो आरोपियों को एक मृत बाघ के जंगल में होने की सूचना लगी थी तभी कुछ दिन बाद तीनों आरोपियों ने जंगल क्षेत्र में पहुंचकर बाघ के सर को काट लिया था और पन्नी में बांधकर पानी में छिपा दिया था, जिसे बाद में 6 जुलाई को टीम को गांव के पास कुछ दूरी पर बाघ का सर मिला था जिसे कुत्ते खा रहे थे. आरोपियों से बाघ के केनाइन दांत और कुल्हाड़ी जब्त की गई है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Also Read

कुल्हाड़ी से काटा बाघ का सिर: फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि धांसई गांव जो बैतूल जिले में आता है वहां से 2 लोगों को गिरफ्तार कर जांच में लिया है. जांच टीम द्वारा आरोपी पकड़ाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में एवं पूछ ताछ में सामने आया की आरोपियों ने बताया कि जो बाघ था, वह जंगल में उसकी नेचुरल डेथ हुई थी. एक वाटर बॉडी के पास उन्हें उसका शव मिला था. आरोपी जंगल गए हुए थे और उन्होंने बाघ का सर काट लिया. आरोपियों ने बाघ का सर काटने के बाद पन्नी में बंधकर पन्नी में डुबा दिया था, आरोपियों ने जिस कुल्हाड़ी से बाघ का सर काटा था उसे भी छुपा कर रखा था, आरोपियों से कुल्हाड़ी और केनाइन दांत जब्त किए हैं.

तंत्र-मंत्र के लिए ले गए सिर:फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि पूजा करने के लिए मंत्र तंत्र के लिए बाघ का सर काटा गया था. हमारे द्वारा 2 लोगों को पकड़ा है कुल 3 लोग थे और तीनो धंसाई गांव के हैं. जिनमे कमल सिंह और शुभन भलावी का यह कहना है, कि इसमें एक और भी शामिल था अनीश, जो अब नहीं है जिसने सुसाइड किया था इसको लेकर भी जांच की जा रही है.

विभाग ने बढ़ाई गस्ती: फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर हम लोग निरंतर प्रयास करते हैं, पेट्रोलिंग के माध्यम से जो मूमेंट है उसे रोकते हैं, आगे से हम पेट्रोलिंग को और मजबूत करेंगे जो गांव पास में लगे हैं, उसमें समझाइश देंगे कि कोर क्षेत्र में प्रवेश करना अपराध है. उसमें इसको लेकर समझाइश भी दी जाएगी. पेट्रोलिंग भी की जाएगी. आरोपियों को पकड़ने में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की टीम, स्टेट लेवल की टाइगर स्ट्राइक फोर्स इसमें लगी हुई थी. इसमें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है, आरोपियों को पकड़ने में टीम में बहुत से लोग लगे हुए थे अभी जांच होना और भी बाकी है यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details