होशंगाबाद। जिले का सतपुड़ा नेशनल पार्क 1 जून से टूरिस्टों के लिए अनलॉक के लिए तैयार किया जा रहा है. शासन के आदेश मिलने के बाद मंगलवार से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पार्क टूरिस्टों के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में पहुंचने वाले टूरिस्टों का थर्मल स्क्रीनिंग, स्कैनिंग अनिवार्य रूप से होगी. साथ ही टूरिस्टों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
खुलने जा रहा सतपुड़ा नेशनल पार्क कोरोना वायरस महामारी जब से आई है, टूरिस्टों का सतपुड़ा नेशनल पार्क आना काफी कम हो गया था. लॉकाडाउन के बाद तो पार्क बिल्कुल बंद कर दिया गया था. सतपुडा टाइगर के संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रशासन के आदेश मिलने के बाद मंगलवार से यह पार्क कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू किया जा रहा है.
अच्छी खबर: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल
प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर
एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि आपको जानवरों और वनस्पति से प्यार है और उनकी विशेष प्रजातियों के बारे में जानने की रुचि रखते हैं तो सतपुड़ा नेशनल पार्क में आकर लुफ्त उठा सकते हैं. यह पार्क सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां टाइगर विशेष रूप से पाए जाते हैं. यह पार्क मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है.
MP में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, 2 साल में बढ़े 100 टाइगर
सतपुड़ा टाइगर पार्क में सांभर, चीतल, बारहसिंगा, ब्लैकबक, धोल, चौसिंगा, गौर, चिंकारा, तेंदुआ और अन्य जानवर भी दिखते हैं. इसके अलावा यहां पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां देखी जा सकती है. पार्क बारिश के दिनों में बंद हो जाता है. फिलहाल जून माह के बाद सतपुड़ा नेशनल पार्क जुलाई से सितंबर तक पूरी तरह बंद रहता है.