मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन ने किया हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन - hoshngabad

सिवनी मालवा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया.

Sarva Brahmin Samaj
सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन

By

Published : Jan 18, 2021, 8:39 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन ने हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज की महिलाएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी-कुमकुम कर उपहार स्वरुप श्रृंगार सामग्री के साथ ही उपहार भी भेंट किए.

कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन की अध्यक्ष चंचल शास्त्री ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है. मकर संक्रांति से ही इसकी शुरुआत होती है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है. मेलजोल बढ़ने से नए विचार व नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है.

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन अध्यक्ष चंचल शास्त्री, सचिव दीपाली अवस्थी, सरिता उपाध्याय, सोनू पाठक, संरक्षक ज्योति व्यास, रेखा शर्मा, निशा गुहा, शीला असंगे, सविता राजवैद्य, सुशीला पालीवाल,बविता भारद्वाज,सरिता शर्मा, अलका चौबे, दीप्ति भारद्वाज, अर्चना पुरोहित, आशा तिवारी, लीना पंचारिया, कृष्णा चौबे,उर्मिला शर्मा, नीतू शर्मा, राखी चौबे, मिनाक्षी शास्त्री, रानी असंगे, ऋतु शर्मा एवं अन्य महिला उपस्थिति रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details