मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के बाद केंद्र में नंबर दो की पोजीशन पर रहेगी कांग्रेस, बनेगी मिली-जुली सरकारः सरताज सिंह

कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने कहा कि इस बार केंद्र में राजनीतिक दलो की मिली-जुली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी की आंधी थी लेकिन इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और नंबर दो की पोजीशन पर रहेगी.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सरताज सिंह

By

Published : Apr 20, 2019, 11:42 PM IST

होशंगाबाद।कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने लोकसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी थी. लेकिन इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में मिली-जुली सरकार बनेगी. जबकि कांग्रेस इस बार नंबर दो की पोजीशन पर रहेगी.

सिवनी मालवा में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज ने कहा कि होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भी इस बार कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को अस्सी से सौ सीटों का घाटा होने की उम्मीद है. जिससे इस बार केंद्र में मिली-जुली सरकार बनने की संभावना बनती दिख रही है. सरताज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सीटों में इस बार इजाफा होगा और वह केंद्र में निर्णायक भूमिका निभाएगी.

लोकसभा चुनाव पर सरताज सिंह ने दिया बड़ा बयान

सरताज सिंह ने बीजेपी ने पिछले चुनाव में होशंगाबाद सीट मोदी के चलते जीती थी. लेकिन इस बार कांग्रेस यहा जीत दर्ज करेगी. सरताज के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कयास लगने शुरु हो गए है क्या कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. क्योंकि सरताज सिंह कांग्रेस को सौ सीटें तक मिलने की बात कही है जो बहूमत से काफी दूर है. सरताज सिंह को सियासी नब्ज परखने वाला नेता माना जाता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरताज सिंह की यह बात कितनी सच होती है. सरताज सिंह विधानसभा चुनाव के वक्त ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details