मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर बनी शिक्षिका सारिका घारू - ब्रांड एम्बेसडर

शिक्षिका सारिका घारू को राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. उन्हें यह जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी है. जिसके तहत वह मतदान के लिए जन-जागरूकता लाने का प्रयास करेंगी.

Teacher Sarika Gharu
अध्यापिका सारिका घारू

By

Published : Mar 17, 2021, 12:58 AM IST

होशंगाबाद।राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2021 में मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिये एक अनोखी पहल की है. राज्य निर्वाचन आयोग ने होशंगाबाद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की अध्यापिका सारिका घारू को राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि अध्यापिका सारिका घारू जिलों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी (सेन्स) से विचार-विमर्श कर सेन्स की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगी.

शिक्षक नीरज सक्सेना को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर, बैलगाड़ी से स्कूल तक पहुंचाई थी किताबें

इसके साथ उन्होंने यह भी बताया है कि अध्यापिका सारिका घारू को आवश्यक सहयोग के लिये सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details