इटारसी । चौरिया कुर्मी समाज के दसवें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 44 जोड़ों ने जीवनसाथी के रूप में एक दूसरे को स्वीकार किया. कृषि उपज मंडी परिसर में अक्षय तृतीया के अवसर पर कार्यक्रम हुआ. जहां करीब पच्चीस हजार सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों से आए वर-वधु विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के साथ परिणय बंधन में बंधे.
इटारसी: आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का किया गया आयोजन, परिणय सुत्र में बंधे 44 जोड़े - 44 couples
चौरिया कुर्मी समाज का दसवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में देश और प्रदेश से आए हजारों लोगों की उपस्थिति में 44 नवयुगलों ने एक-दूसरे का हाथ थाम सात वचन और सात फेरे लिए और वैवाहिक सूत्र में बंध गए.
जिले के बहुसंख्यक चौरिया कुर्मी समाज का दसवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में देश और प्रदेश से आए हजारों लोगों की उपस्थिति में नवयुगलों ने एक-दूसरे का हाथ थाम सात वचन और सात फेरे लिए और वैवाहिक सूत्र में बंध गए. कार्यक्रम के पहले सांसद राव उदयप्रताप सिंह आयोजन स्थल पर पहुंचे थे, वहीं मंगलवार को सुबह विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी शामिल हुए.
मंगलवार को सुबह आयोजन स्थल पर सभी 44 जोड़ों की बारात निकाली गयी. बारात में समाज के युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बारात में जोड़ों के परिजनों के अलावा समाज के अनेक लोग शामिल हुए.