मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद : किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को दी गई सम्मान निधि - Samman fund given farmers Hoshangabad

होशंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य व जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया. जिसमें हितग्राही के खातों में सम्मान निधि की राशि डाली गई.

किसान कल्याण योजना
किसान कल्याण योजना

By

Published : Sep 26, 2020, 5:09 PM IST

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम मे राज्य एवं जिलास्तरीय कार्यक्रम में हितग्राही किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई, जिसका लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है. इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी.

वर्तमान में जिले के कुल पात्र 1,44,664 हितग्राही कृषक पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनमें से 1,26,792 किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत पोर्टल पर दर्ज करने की कार्रवाई की जा चुकी है. जिन्हें राज्य स्तर से उनके खातों में प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरित की जा रही है. शेष किसानों को पोर्टल पर दर्ज करने की कार्रवाई शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी.

वहीं प्रतीकात्मक कलेक्ट्रेट ऑफिस में जिले के 5 कृषक तहसील सोहागपुर के ग्राम पथराई निवासी ईश्वर सिंह चौधरी, बाबई के ग्राम गुराडिया कला निवासी रिंकेश सिंह भदोरिया, इटारसी के ग्राम जुझारपुर निवासी शिवशंकर महतो, डोलरिया के ग्राम पतलईकला निवासी शमंगल सिंह रोहले और होशंगाबाद के ग्राम पांजराकला निवासी शिवकरण मेहरा को योजनान्तर्गत सम्मान निधि की पहली किश्त 2000 रुपए राशि के चेक का सांकेतिक रूप से वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details