मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन-नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर सफाईकर्मी - Garbage vehicles will also remain closed

होशंगाबाद के सिवनी मालवा में सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, शहर में सफाई नहीं होने से एक बार फिर गंदगी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सेलरी बढ़ाई जाए, साथ ही उन्हें नियमित किया जाए.

Sweeper on strike
हड़ताल पर सफाईकर्मी

By

Published : Feb 27, 2020, 11:33 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में सुबह से जगह-जगह कचरे का ढेर व गंदगी का अंबार देखने को मिल सकता है क्योंकि सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, इस वजह से सफाई नहीं हो पाएगी. अपनी मांगों को लेकर शहर के सभी सफाईकर्मी गुरुवार को आधे दिन के काम के बाद से ही हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे साफ-सफाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी.

नगर पालिका सिवनी मालवा के सभी सफाईकर्मी कई दिनों से वेतन को लेकर निवेदन कर रहे थे, साथ ही नियमितिकरण को लेकर अपनी बात को भी रखते आए हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पहले भी चेतावनी दे चुके हैं. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले उन्होंने नपा सीएमओ यशवंत राठौर को एक ज्ञापन दिया था और हड़ताल की चेतावनी भी दी थी.

अपनी मांगों पर कोई सुनवाई न होने पर सफाईकर्मियों ने गुरूवार आधे टाइम के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तब तक हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी. मामले को लेकर नगर पालिका एवं एसडीएम को भी आवेदन दे दिया गया है. हड़ताल के कारण अब शहर में कहीं से भी सफाईकर्मी कचरा साफ नहीं करेंगे. वहीं कचरा उठाने वाली गाडियां अब अपने कार्यालयों में खड़ी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details