होशंगाबाद।देशभर में कोरोना संक्रमण का खौफ छाया हुआ है. हर कोई डरा-सहमा है. हल्की खांसी होने पर भी अब लोग सीधे अस्पताल पहुंच रहे हैं. महामारी से बचाने के लिए लगातार लोगों से वैक्सीनेशन की अपील की जा रही है. लेकिन होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिवासी ग्रामों में कई अफवाहें फैली हैं. जिस वजह से लोग कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं. वहीं जब स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने के लिए पहुंची तो लोग कर्मचारियों को देखकर की घर के अंदर जाने लगे.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहें अफवाहों का शिकार हुए लोग
आदिवासी ग्रामों में फैली अफवाहों पर राजस्व अमले सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन लोगों ने स्वास्थ्य पर इस टीके का गलत प्रभाव पड़ना बताकर टीका लगवाने से पल्ला झाड़ दिया. वहीं प्रशासन के सामने अब इस आदिवासी क्षेत्र में लोगों को टीका लगाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. आदिवासी क्षेत्रों में लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की स्थिति बनी रहती है.
जहर के इंजेक्शन की अपवाह, खाली हुआ प्रसूती विभाग
वहीं इस बारे में जब विधायक प्रेमशंकर वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की इन सभी आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन प्रशासन के प्रयास जारी हैं. विधायक ने बताया कि उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में सक्रिय कई जनप्रतिनिधि और आदिवासी समाज के लोगों से भी वैक्सीनेशन को लेकर अपील करवाई है. लेकिन अबतक इसका असर सामने नहीं आया है.