होशंगाबाद।इटारसी रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की डांट के बाद उत्तर प्रदेश निवासी दो लड़कियां घर से भागकर इटारसी आ पहुंची. यहां आरपीएफ ने उनके परिजनों से संपर्क किया और उनको बुलाकर उनको सकुशल परिजनों को सौंप दिया है.
घर से भागकर इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची दो लड़कियां, आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा - RPF handed over two girls
होशंगाबाद में घर से भागी दो लड़कियों को आरपीएफ ने परिजनों को सौंप दिया है. घर पर पिता की डांट से नाराज होकर ये दोनों बहनें उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से वाया ट्रेन इटारसी आ गयी थी.
आरपीएफ टीआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो लड़कियां अपने घर मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से परिजनों को बिना बताए निकल गई हैं. सूचना पर डयूटी पर तैनात SI धर्मपाल सिंह, आरक्षक राजेन्द्र मीना और आरक्षक आरिफ खान को गाड़ियों और प्लेटफार्म पर तलाश करने पर 2 लडकियां स्टेशन पर बैठी हुई मिली. जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बताया. जिन्हें आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया.
पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई के बारे में पिताजी के द्वारा डांटने पर वह बिना बताए घर से निकलकर ट्रेन में बैठ कर इटारसी आ गई हैं.जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर लिए गए और परिजनों को सूचित किया गया. जिस पर उन्होंने बताया कि वह उनकी बच्चियां हैं और बिना बताए घर से निकल गई हैं. जिसके बाद दोनों बच्चियों को महिला बल सदस्यों की निगरानी में सुरक्षित रखा गया. हालांकि बच्चियों के परिजन आरपीएफ पोस्ट इटारसी पहुंचे और पूछताछ के बाद दोनों बच्चियों को परिजनों को सौंपा गया.