मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकंजे में लुटेरी दुल्हन! सुहागरात के बाद नकदी-जेवर लेकर हो गई थी फरार - शादी के बाद नकदी और जेवर लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

शादी कर लोगों को कंगाल करने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है. हाल ही में इस दुल्हन ने होशंगाबाद के एक शख्स से शादी कर, घर में रखे लाखों के गहने और कैश लेकर फरार हो गई थी.

robbery bride arrested
दूल्हे को कंगाल करने वाली दुल्हन गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 5:27 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 6:35 AM IST

होशंगाबाद। जिले में एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा है, पकड़ी गई युवती पहले लोगों से शादी करती थी, उसके बाद घर से पैसा और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.करीब डेढ़ महीने पहले पूर्व पिपरिया तहसील के हथवास गांव में रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि शादी के बाद उसकी पत्नी लापता हो गई है. इसके साथ ही घर के सारे जेवर और नकदी गायब हैं, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया.

दूल्हे को कंगाल करने वाली दुल्हन गिरफ्तार

शादी के बाद नकदी और जेवर लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

हथवास गांव के रहने वाले 37 साल के युवक रामनारायण की शादी 15 मई 2021 को रीना तिवारी से हुई थी, शादी के 2 दिन बाद ही उसकी पत्नी बिना बताये जेवर लेकर चली गई थी, जिसके बाद थाने में सूचना देने के बाद गुम इंसान पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया गया, जांच के दौरान पुलिस को गुमशुदा रीना तिवारी जबलपुर में मिली, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि महिला का नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता है. महिला अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी शादी तय करवाती थी और शादी के बाद घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती थी, ऐसा उसने कई लोगों के साथ किया है.

फर्जी नाम से करती थी शादी

पीड़ित रामनारायण रघुवंशी ने 28 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी रीना तिवारी, उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता, पप्पू ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा ने उसके साथ धोखाधड़ी की, फर्जी तरीके से एक शादीशुदा महिला का गलत नाम बताकर शादी कराई गई.

पुलिस हिरासत में लुटेरी दुल्हन

जबलपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है, आरोपियों के पास से 22 हज़ार रुपये, एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी का एक जोड़ा मोटी पायल जब्त किया गया है, पूछताछ में महिला का असली नाम रीना ठाकुर सामने आया है, जो अलग-अलग नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी नाम से अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर शादी करती थी और पैसे लेकर फरार हो जाती थी.

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता पत्नी मिटू उर्फ चौधरी उम्र 27 साल निवासी कटनी, पप्पू उर्फ ओमकार किरार पिता सोबरन सिंह पटेल उम्र 35 साल निवासी वाचावानी थाना बनखेड़ी, ज्योति उर्फ पूजा पति अर्जुन वर्मन उम्र 45 साल निवासी राजीव गांधी नगर जबलपुर, आकाश पिता अर्जुन वर्मत उम्र 26 साल निवासी राजीव गांधी नगर जबलपुर से है.

फरियादी की जुबानी

पीड़ित ने मीडिया को बताया कि राकेश रघुवंशी ने मेरी शादी कराने की बात का कहकर पप्पू किरार बाचावानी से मिलाया और राकेश रघुवंशी, भगवान रघुवंशी और वह लड़की देखने ग‌या, फिर उसका विवाह भी हो गया, लेकिन विवाह के दो दिन बाद ही दुल्हन घर के पैसे और गहने लेकर फरार हो गई, जिसकी शिकायत उसने तुरंत आकर मंगलवारा थाना पिपरिया में की, वहीं पुलिस ने कारवाई करते हुए, दुल्हन और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने राकेश रघुवंशी और भगवान रघुवंशी को गिरफ्तार नहीं किया है, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए, इस मामले में राकेश रघुवंशी और भगवान रघुवंशी की भी कही ना कही यहम भूमिका रही है.

पन्ना में पकड़ में आईं दो लुटेरी दुल्हनें, भोले-भाले लोगों को बनाती थीं शिकार, 14 लाख से ज्यादा का माल जब्त

शादी के दो दिन बाद पैसे और जेवर लेकर फरार हो जाती थी दुल्हन

पिपरिया एसडीओपी शुभेंदु जोशी ने बताया कि पिपरिया निवासी रामनारायण रघुवंशी ने शिकायत की थी कि जिस महिला से उसकी शादी हुई थी, 2 दिन बाद वह जेवर लेकर भाग गई, प्रकरण को पुलिस ने जांच में लिया, तो सामने आया कि बनखेड़ी बाचावानी निवासी पप्पू ने शादी फिक्स करवाई थी. उससे पूछताछ में पता चला कि महिला जबलपुर की निवासी है, पता चला महिला रीना ठाकुर और फिर रीना तिवारी उर्फ काजल चौधरी और सीता अलग-अलग नामों से यह वारदातें करते हैं, इनको जब थाने लाकर पूछताछ की गई, तो इनके दो और साथी ज्योति और आकाश पिता अर्जुन के के बारे में बताया की इस रैकेट को यह लोग मिलकर चलाते हैं, शादी के दो-तीन दिन बाद जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो जाते हैं इस प्रकार यह लोग वारदात को अंजाम देते थे पिपरिया में यह पहला मामला है, अन्य जगहों पर भी सूचना दी गई है अन्य जिलों की जानकारी भी ली जा रही है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details