मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 साल में नहीं बनी सड़क, आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को घेरा - रोका रास्ता

होशंगाबाद के बनखेड़ी के ग्रामीणों ने 3 साल से खराब सड़क से परेशान होकर जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का वाहन रोकर उन्हें भी मामले से अवगत कराया गया.

3 साल से नहीं बनी सड़क, ग्रामीण परेशान

By

Published : Aug 3, 2019, 3:38 PM IST

होशंगाबाद। जिले में खराब रोड से परेशान बनखेड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का रास्ता रोका और सड़क बनाने की मांग की. दरअसल बनखेड़ी-उमरधा रोड का 34 किलोमीटर निर्माण कार्य कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अधूरे पड़े रोड से गुजरने के दौरान लोग जान भी गवा चुके हैं.

बनखेड़ी उमरधा मार्ग के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृती की गई है. सड़क निर्माण कार्य 2016 में शुरू हो गया था लेकिन 3 साल होने के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है. ये बनखेड़ी कस्बे की मुख्य रोड है जो गांव को शहर से जोड़ती है लेकिन रोड नहीं बन पाने से ग्रामीण परेशान हैं.

खराब रोड से परेशान ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष का रोका रास्ता

अपनी परेशानी दूर करने के लिए ग्रामीणों ने 25 किलो मीटर पैदल चलकर जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है, इसी दौरान वहां से गुजर रहे विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का वाहन रोककर उन्हें भी मामले से अवगत कराया गया. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द रोड बनवाया जाएगा.

बता दें कि पिछले कई सालों से खराब रोड के कारण ग्रामीण परेशान है लेकिन ठेकेदारों की उदासीनता के चलते 3 साल से रोड का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details