होशंगाबाद। जिले में खराब रोड से परेशान बनखेड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का रास्ता रोका और सड़क बनाने की मांग की. दरअसल बनखेड़ी-उमरधा रोड का 34 किलोमीटर निर्माण कार्य कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अधूरे पड़े रोड से गुजरने के दौरान लोग जान भी गवा चुके हैं.
बनखेड़ी उमरधा मार्ग के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृती की गई है. सड़क निर्माण कार्य 2016 में शुरू हो गया था लेकिन 3 साल होने के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है. ये बनखेड़ी कस्बे की मुख्य रोड है जो गांव को शहर से जोड़ती है लेकिन रोड नहीं बन पाने से ग्रामीण परेशान हैं.