नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले की डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतवाडा में गुरुवार सुबह केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. इसमें ऑटो में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डोलरिया पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, ऑटो में फंसे 3 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया.
सभी लोग सिवनी मालवा के रहने वाले :मृतकों की शिनाख्त आरती गौर उम्र लगभग 35 वर्ष, कंचन गौर उम्र 18 वर्ष, गौरव गौर उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है. सभी मृतक सिवनी मालवा के बानापुरा मोहल्ले के निवासी हैं. पुलिस द्वारा सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं सड़क से ट्रक को एक तरफ किया गया. ट्रक में भरे केले सड़क पर बिखर गए थे. इसको पुलिस द्वारा हटवाया गया. चालक नीलेश गौर ने बताया कि ऑटो में मेरे परिवार के ही लोग थे. मैं बड़ी दीदी को लेने सिवनी मालवा आया था.