होशंगाबाद। इटारसी के छोटे से गांव चांदौन से तालुल्क रखने वाले भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी चुना है. जिसके लिए उन्हें तीसरे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार समारोह 2019 में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू मौजूद रहे. विवेक को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 10 लाख रुपए का चेक दिया गया.
विवेक को FIH ने चुना उभरता हुआ खिलाड़ी बता दें, 19 साल के विवेक ने इस रेस में अर्जेन्टीना के मेइको कासेला को पछाड़ा है. विवेक को सभी राष्ट्रीय संघों के 50 फीसद, मीडिया के 23 फीसद और प्रशंसकों के 15.1 फीसदी मत से कुल 34.5 फीसदी मत मिले. वहीं कासेला को कुल 22 फीसदी, जबकि गोवर्स को कुल 20.9 प्रतिशत मत मिले.
हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार समारोह 2019 भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी
विवेक जब महज 17 साल के थे. तब जनवरी 2018 में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने. तब से वे 50 से अधिक मैचों में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
विवेक उस भारतीय टीम का हिस्सा भी थे, जिसने 2019 में शूट आउट में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार के बाद सुल्तान अजलन शाह कप में रजत पदक जीता था. वे 2019 में एफआईएच सीरीज फाइनल्स और एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
विवेक सागर प्रसाद ने इस सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि, वे इस सम्मान को पाकर खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया. वहीं उनके पिता रोहित सागर ने भी इस सम्मान पर खुशी जाहिर की.