मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्वर ने लटकाया किसानों का पंजीयन, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग - Naib Tehsildar Mahima Mishra

क्रन्तिकारी किसान मजदूर संगठन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि केन्द्र पर सिर्फ 8 से 10 किसानों के पंजीयन हो पा रहे हैं. जबकि हजारों किसानों का पंजीयन होना बाकी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/25-February-2021/mp-hos-01-karntikari-kisan-majdoor-sangthan-ne-sounpa-pkg1-mpc10062_25022021161845_2502f_1614250125_535.mp4
क्रान्तिकारी किसान मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 25, 2021, 8:37 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में क्रन्तिकारी किसान मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई कि सर्वर स्लो होने के कारण केन्द्र पर केवल 8 से 10 किसानों का पंजीयन होता है. जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए किसान पंजीयन की तारीख 5 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए, ताकि सभी किसाना का पंजीयन हो सके.

हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन ज्यादा

बता दें कि प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक किसान पंजीयन होना है, क्योंकि इस वर्ष 5 हेक्टेयर से अधिक सिकमी (खोट) नहीं हो पा रही है, जिसके कारण अलग नाम से पंजीयन कराने पड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि वर्ष 2021 में गीष्मकालीन मूंग के लिए नहरों में पानी कहां तक और किस तारीख से छोड़ा जाएगा, इसकी जानकारी किसानों को दी जाए. ताकि किसान आगामी मूंग की फसल की तैयारी कर सकें. इस अवसर पर क्रन्तिकारी किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details