होशंगाबाद। जिले में रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आरएस बघेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. इसमें बाबई की रजौन खदान के पास से अवैध रेत से भरे 25 ट्रक, 2 डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया है.
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन से अधिक वाहन जब्त - तालमेल
गुरुवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. रजौन खदान के पास अवैध रेत से भरे हुए 25 ट्रक, दो डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गई हैं.
![अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन से अधिक वाहन जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2835553-thumbnail-3x2-hsn-pic.jpg)
अवैध रेत खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
इधर प्रशासन की कार्रवाई को देखते ही ड्राइवर ट्रकों को छोड़कर मौके से फरार हो गए. अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने रेत से भरे वाहनों को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए वाहनों पर खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माना तय किया जाएगा.
अवैध रेत खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
इससे पहले भी खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि कार्रवाई में प्रशासन और पुलिस विभाग में तालमेल का अभाव नजर आ रहा है. फिलहाल गुरुवार को की गई कार्रवाई में अवैध रेत से भरे हुए 25 ट्रक, दो डंपर और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गई हैं.
Last Updated : Mar 29, 2019, 9:37 AM IST