होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में राजस्व और नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर फुटपाथ और नालियों के अतिक्रमण को हटाया. जिसे लेकर कुछ लोगों और दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया. दुकानदारों ने भी अतिक्रमण की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया.
राजस्व और नगर पालिका अमले ने फुटपाथ और नालियों से हटाया अतिक्रमण - फुटपाथ और नालियों के अतिक्रमण को हटाया
होशंगाबाद के राजस्व और नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर फुटपाथ और नालियों के अतिक्रमण को हटाया गया.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु देवड़ा ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से दो दिन से लगातार नाली और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा था. इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार दोपहर राजस्व, पुलिस और नगर पालिका परिषद कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया. मुहिम की शुरुआत दोपहर 3 बजे से लोहा मार्किट से की गई, जहां नाली के ऊपर लोगों द्वारा लगाए गए तीन शेडों को बोर्ड और फुटपाथ पर रखी गुमटियों को हटाया गया.
एसडीएम रविशंकर राय ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा मुख्य मार्ग के फुटपाथ और नालियों पर अतिक्रमण किया गया था. जिस कारण नगर में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि अगर लोगों द्वारा आगे फिर फुटपाथ और नालियों पर अतिक्रमण किया जाता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.