मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब रिजर्वेशन काउंटर पर नहीं होगी भीड़: रेलवे ने निकाला तोड़ - Bhopal

रेल आरक्षण कराने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने भोपाल के स्टेशनों पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर भीड़ को खत्म करने के निर्देश दिए हैं.

Indian Rail
भारतीय रेल

By

Published : Mar 22, 2021, 12:31 PM IST

होशंगाबाद। रेल आरक्षण कराने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने भोपाल के स्टेशनों पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर भीड़ को क्लियर करने निर्देश दिए हैं. इससे यात्रियों को कम समय में आरक्षण टिकट जारी करने के लिए आवश्यकतानुसार अनुसार अतिरिक्त काउंटर खोलने और आरक्षण कार्य की अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आरक्षण कराने वालों को लाइन में ज्यादा समय तक खड़ा न होना पड़े.

ये भी पढ़ें: इंदौर-पुरी के बीच 23 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जिसके अनुपालन में मंडल के गुना, बीना और विदिशा स्टेशन पर एक-एक अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले गए हैं.

इसके अलावा गंजबासौदा, हरदा, रुठियाई, अशोक नगर, मंडीदीप, मंडीबामोरा और मुंगावली स्टेशन पर सिंगल शिफ्ट को बढ़ाकर अब डबल शिफ्ट में आरक्षण टिकट जारी करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि आरक्षण कराने वालों को लाइन में लगने वाले समय में कमी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details