मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में 300 में 262 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 23 पॉजिटिव मरीजों को किया गया आइसोलेट - Corona in Itarsi

होशंगाबाद से अब तक 300 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 262 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है. जिले से भेजे गये सैंपल्स में 23 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव मरीजों में से 19 को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भेजा गया है, जबकि 4 मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में चल रहा है.

Breaking News

By

Published : Apr 22, 2020, 11:23 PM IST

होशंगाबाद।जिले के अब तक 300 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं और 262 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है. जिले से भेजे गये सेंपल्स में 23 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की है, तो 239 रिपोर्ट नेगेटिव की प्राप्त हुई है.

भोपाल से अब तक भेजे सेंपल्स में 38 रिपोर्टस आना बाकी है. बुधवार को जिले से 27 और भी सेंपल जांच के लिए भेजे हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से 19 को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भेजा गया है, जबकि 4 मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में चल रहा है.

दो अन्य पॉजिटिव पाये गये मरीजों के सेंपल भोपाल में ही लिये गये थे, उनका उपचार एम्स भोपाल में किया जा रहा है.

इटारसी के इन हॉटस्पॉट पर मिले कोरोना पॉजिटिव

  • जीन मोहल्ला में 10
  • हाजी मंजिल में 06
  • कस्तूरबा नगर 03
  • देशबंधुपुरा में 02
  • गांधी नगर में 01
  • जाटव मोहल्ला में 01
  • नाला मोहल्ला में 02

ABOUT THE AUTHOR

...view details