होशंगाबाद।जिले के अब तक 300 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं और 262 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है. जिले से भेजे गये सेंपल्स में 23 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की है, तो 239 रिपोर्ट नेगेटिव की प्राप्त हुई है.
भोपाल से अब तक भेजे सेंपल्स में 38 रिपोर्टस आना बाकी है. बुधवार को जिले से 27 और भी सेंपल जांच के लिए भेजे हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से 19 को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भेजा गया है, जबकि 4 मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में चल रहा है.