मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, - Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital

इटारसी के सूरजगंज इलाके में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग कुछ दिन पहले पुणे से लौटे थे, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी, रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.

Report of retired police employee came corona positive
रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 10:26 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में जुलाई माह में दूसरे फेस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है, जहां पुणे से लौटकर आए रिटायर्ड पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल की अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि, रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी सूरजगंज निवासी है. बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि, इटारसी में चार सैंपल लिये गए थे. जिनमें एक इटारसी, दो सुखतवा और एक होशंगाबाद का था, जिसमें से तीन सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि इटारसी के जीआरपी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं सूरजगंज में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके के वर्धमान शॉपिंग माल के पीछे का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों ने क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.

इलाके को किया गया सैनिटाइज

इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज के निवास स्थल के आसपास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही गली में भी बेरीकेड्स लगा दिया हैं, ताकी कोई आना- जाना न हो. वहीं टीआई रामस्नेह चौहान, एसआई नागेश वर्मा, पंकज वाडेकर ने बेरीकेड्स जोन का दौरा किया और लोगों से घरों अंदर ही रहने को कहा. वहीं नगर पालिका ने बुजुर्ग के घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव संबंधी पोस्टर भी चस्पा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details