होशंगाबाद। लॉकडाउन के चलते 57 दिनों से बंद बाजार अब गुलजार होने लगा है, जिला प्रशासन ने लंबे विचार-विमर्श के बाद सभी दुकानें खोलने का निर्देश जारी कर दिया है, जिसके बाद होशंगाबाद के सभी बाजार खुलने लगे हैं. इटारसी को छोड़ सभी जगह दुकानें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी. साथ ही प्रशासन ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया है.
प्रशासन के निर्देश के अनुसार एक दुकान पर 5 से अधिक लोग एकसाथ खड़े नहीं रह सकते हैं, इसके साथ ही दुकानदारों को दुकान के बाहर ऑयल पेंट से गोले बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं, बाजार खोलने के लिए जिला प्रशासन राज्य की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा था. हालांकि होशंगाबाद में 31 मई तक धारा 144 लागू रहेगी.