मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर विवाद, बीजेपी-कांग्रेस आई आमने सामने - भाजपा विधायक प्रेम शंकर वर्मा

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक का आमंत्रण पत्र से नाम हटाकर कांग्रेस नेता का नाम लिखा गया, जिसको लेकर जिले में राजनीति गरमा गई है.

removal-of-bjp-mla-name-on-card-on-republic-day
आमंत्रण कार्ड से बीजेपी विधायक का हटाया नाम

By

Published : Jan 27, 2020, 11:35 PM IST

होशंगाबाद। जहां एक और पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाये गए भाजपा विधायक प्रेम शंकर वर्मा को हटाकर जनपद अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल को मुख्य अतिथि बना दिया गया.

आमंत्रण कार्ड से बीजेपी विधायक का हटाया नाम

जिसके बाद जिले की राजनीति गरमा गई, पहले भाजपा विधायक प्रेम शंकर वर्मा के नाम के आमंत्रण कार्ड बांट दिए गए थे। उसके बाद प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए आनन फानन में कांग्रेसी जनपद अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल को मुख्य अतिथि बना दिया गया था । जिसकी जानकारी लगते ही भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था और इसे ओछी राजनीति बताया.

वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर पोस्ट ओर कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके बाद भाजपा के ही नेताओं के अलग अलग बयान सामने आए हैं. पूरे मामले पर एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार ही ध्वजारोहण कराया गया है इसमें किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details