मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहू और जेठ की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, रिश्तेदार ने वारदात को दिया अंजाम, जमीनी विवाद के चलते उतारा मौत के घाट - आरोपी ने रिश्तेदार की हत्या की

होशंगाबाद में मंलवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां ग्राम भरगदा में चार आरोपियों ने 2 लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है.

accused killed relatives for land dispute
बहू और जेठ की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

By

Published : Jul 13, 2021, 8:25 PM IST

होशंगाबाद।मंगलवार सुबह होशंगाबाद के केसला ब्लॉक के ग्राम भरगदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जमीनी विवाद के चलते रिश्तेदार ने अपनी बहू और जेठ को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इस दौरान 55 वर्षीय बहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 70 वर्षीय जेठ श्रीराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद एएसपी अवधेश प्रताप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल के मुआयने के बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

बहू और जेठ की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

केसला पुलिस ने बताया किया मृतक श्रीराम यादव और दिनेश पिता हल्का यादव दूर के रिश्तेदार हैं. जिसका कमिश्नर कोर्ट में खेत की जमीन को लेकर केस चल रहा था. चार दिन पहले ही श्रीराम के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया था. बावजूद इसके मंगलवार सुबह दिनेश यादव, उसका भाई सुंदरलाल यादव और अन्य दो लोग खेत पहुंच गए और जुताई शुरू कर दी.

इस दौरान मृतक श्रीराम अपने छोटे भाई की पत्नी भागवती और पोते रोहित यादव के साथ खेत पहुंचे. उन्होंने दिनेश यादव, सुंदरलाल यादव समेत 4 लोगों को खेत में जुताई करने से रोका तो विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्ष के बीच खूब हाथापाई हुई. जिसके बाद दिनेश यादव ने श्रीराम और भागवती बाई को ट्रैक्टर से कुचल दिया. वहीं रोहित पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं.

विस्फोटक सामग्री ले जाते तीन गिरफ्तार, 142 इमरसन सेल-डेटोनेटर बरामद

सूचना के बाद डायल-100 फौरन मौके पर पहुंची. घायलों को एबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा मे भर्ती कराया गया. इस दौरान इलाज के दौरान श्रीराम की मौत हो गई. रोहित की हालत गंभीर है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भी भाग खड़े हुए, जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details