MP Reinstallation of Bison:सतपुड़ा से चार बायसन की पहली खेप संजय टाइगर रिजर्व में शिफ्ट - bison from satpura shifted to sanjay tiger reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से चार बायसन की पहली खेप को संजय टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है.
सतपुड़ा से चार बायसन की खेप संजय टाइगर रिजर्व को किया शिफ्ट
By
Published : Jun 27, 2023, 8:44 AM IST
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ साथ अन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. करीब 5 हजार बायसन एसटीआर क्षेत्र में हैं. एक प्रोजेक्ट के तहत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम से संजय टाइगर रिजर्व सीधी में 15 गौर( बायसन) को विस्थापित किया जाना था. इन्हे शिफ्ट किया जाना शुरू कर दिया गया है. इन गौर(बायसन) को विशेष टीम की निगरानी में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके तहत वर्तमान में चार बायसानो को शिफ्ट किया गया है. इस टीम में अन्य टाइगर रिजर्व एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं पशु चिकत्सकों की निगरानी में इन्हे शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है.
Satpura Tiger Reserve: एक दशक पहले विस्थापित गांव में देखे गए 300 से अधिक चीतल और गिद्ध
शिफ्टिंग शुरू: एसटीआर प्रबंधन के अनुसार, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बायसनों को संजय टाइगर रिजर्व सीधी में शिफ्ट किया जाना शुरू कर दिया गया है. जिसको लेकर एसटीआर प्रबंधन टीम वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ.गुरुदत्त शर्मा एवं विजय चास्कर परिद्वारा पूर्व में एसटीआर क्षेत्र से संजय टाइगर रिजर्व सीधी तक के मार्ग का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. रिपोर्ट के आधार पर चार परिवहन दल बनाकर आज पहले चरण में 04 गौर पुर्नविस्थापन के लिए संजय टाइगर रिजर्व डुबरी भेजे गये.
डॉक्टर्स की टीम भी साथ :पहली बार इन बायसानो को शिफ्ट करने में अन्य टाइगर रिजर्व के चिकित्सक दल, वन्यप्राणी संस्था देहरादून के चिकित्सा दल, पशु चिकित्सा दल स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइड फारेंसिक हेल्थ, जबलपुर की यूनिट एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के चिकित्सकों द्वारा भोपाल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शुभरंजन सिंह अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं डॉ.पराग निगम, एल. कृष्णमूर्ति क्षेत्रसंचालक के नेतृत्व में दल बनाकर पहले चरण में 04 चार गौर को सकुशल पकड़कर पेंच टाइगर रिजर्व रेस्क्यू वाहन से संजय टाइगर रिजर्व डुबरी को रवाना किया.