होशंगाबाद।नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में संचालित गृह निर्माण से जुड़ी सभी पंजीकृत सहकारी समितियों की जानकारी जिलों की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर ने दी. वहीं इस काम को जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए.
वेबसाइट पर मिलेगी पंजीकृत गृह निर्माण की जानकारी - सहकारी समिति
पंजीकृत गृह निर्माण सहकारी समितियों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. समितियों के ऑनलाइन जानकारी को अपडेट करने की कार्रवाई को जल्द पूरा करने की बात कही गई है.
आमजनों को संपत्ति विक्रय के लिए अधिकृत समितियों को सही जानकारी ऑनलाइन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके. यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के उप पंजीयक को दिए हैं.
कमिश्नर ने पंजीकृत सहकारी समितियों के ऑनलाइन जानकारी अपडेट करने की कार्रवाई को जल्द करने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वे संपत्ति खरीदने के दौरान समिति के अधिकृत व्यक्ति से डाइवर्जन, वैधानिक लाइसेंस, अनुमति और जरूरी दस्तावेजों की जांच अनिवार्य रूप से करें.