होशंगाबाद । प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन शहरों में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन किया गया है. महाराष्ट्र राज्य से आने वाली बसों को रोक दिया गया है. ईटीवी भारत ने स्टेशन पर रियलिटी चेक किया
- ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
प्रदेश के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी में कोरोना संक्रमण को रेल प्रबंधन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं . इटारसी रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 100 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है. दूसरे राज्यों की ट्रेनें भी इटारसी जंक्शन से होकर गुजरती हैं. रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों को मास्क लगाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है.
- महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर पाबंदी
इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक में सभी कलेक्टरों और CMHO के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की थी. इस बैठक में महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई थी.