मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satpura National Park: फिल्म अभिनेत्री Raveena Tandon पहुंची टाइगर रिजर्व, Video शेयर कर दिखाई जंगल सफारी की मस्ती

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन दो दिन के लिए सतपुडा टाइगर रिजर्व (Satpura National Park) पहुंची थीं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. जंगल सफारी की मस्ती का वीडियो और कुछ फोटाज रवीना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए हैं.

Raveena Tandon in Satpura National Park
रवीना टंडन सतपुडा टाइगर रिजर्व पहुंची

By

Published : Jun 16, 2022, 9:49 AM IST

नर्मदापुरम।फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सतपुडा टाइगर रिजर्व को पहाड़ों की गोद में बसा सबसे सुंदर टाइगर रिजर्व पहुंची, वे यहां दो दिन के भ्रमण पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura National Park) के चूरना, बोरी, मड़ई आई हुई थी. मंगलवार को उन्होंने सफारी घूमने के बाद कहा कि "सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है. यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है."

रवीना टंडन सतपुडा टाइगर रिजर्व पहुंची

जंगली जानवर देख खुश हुई रवीना:रवीना टंडन ने सफारी भ्रमण के दौरान बाघ, भालू, बायसन, सांभर, भेंड़की आदि वन्य प्राणियों को भी देखा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने बताया "यहां नेचुरल परिवेश का जंगल है, जहां बाघ को देखना बहुत आनंद देता है." अभिनेत्री रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लेने के लिए आई थी, सोमवार, मंगलवार को भ्रमण के बाद उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर कई अच्छी बातें कहीं.

रवीना टंडन सतपुडा टाइगर रिजर्व पहुंची

रवीना ने शेयर किया मस्ती का वीडियो:इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 30 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सतपुडा तैयार रिज़र्व के बोरी अभ्यारण्य मे सफारी के दौरान बनाया गया है.

कई फिल्मी कलाकारों को भाया है सतपुड़ा:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से पहले अभिनेत्री कंगना राणावत, अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई फिल्मी कलाकार सतपुडा टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद ले चुके हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रणदीप हुड्डा यहां बिताए समय को लेकर पोस्ट डालते रहते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को लेकर कमेंट करते हैं.

बाघों की संख्या में वृद्धि:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी रेंज के अलावा मढ़ई सहित पचमढ़ी क्षेत्र में बाघ तेंदुआ लगातार देखे जा रहे हैं, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फेलोज ने बताया कि "बाघों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, लगातार बाघ दिख रहे हैं. कैमरे सहित प्रत्यक्ष दर्शन के आधार पर इनकी संख्या अनुमानित तौर पर बढ़ने की जानकारी मिल रही है. बाघ गणना के डाटा आने पर सही संख्या पता चलेगी, लेकिन हमें जो प्रारंभिक अनुमान मिले हैं उसके हिसाब से बाघ के साथ तेंदुए की संख्या में वृद्धि हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details