मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी मालवा में हुआ रावण दहन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच टूटी कोरोना गाइडलाइन - रावण दहन

कोरोना काल के बीच होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में सिर्फ अटल खेल प्रशाल मैदान में रावण के पुतले का दहन हुआ, जहां प्रशासन के सख्ती के बाद भी लोगों ने लापरवाही की.

Ravana dahan in Seoni Malwa of Hoshangabad
सिवनी मालवा में हुआ रावण दहन

By

Published : Oct 27, 2020, 3:01 AM IST

होशंगाबाद।कोरोना वायरस के कारण दशहरे के त्योहार पर इस साल पहले जैसी रौनक नजर नहीं आई. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में सिर्फ अटल खेल प्रशाल मैदान में रावण के पुतले का दहन हुआ. कई जगहों पर लोगों के उत्साह में कमी दिखी, वहीं कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने से जरा भी नहीं चूके. अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए दिखे.

सिवनी मालवा में हुआ रावण दहन

हर साल की अपेक्षा इस साल गली मोहल्लों में रावण का पुतला जलाने की अनुमति नहीं दी गई थी. रावण दहन से पूर्व समिति ने सांस्कृतिक कार्यकर्मों का भी आयोजन किया. वहीं रावण दहन से पूर्व आये अतिथियों के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण एवं हनुमान की पूजा अर्चना बी की गई. उसके बाद आतिशबाजी के बीच बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाने के लिए रावण के पुतले को भगवान राम के ने आग लगा कर दहन किया.

राम, लक्षमण और हनुमान

पारंपरिक तौर पर हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन किये जाते थे. हर साल दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटती थी. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने, मेला आयोजित करने अथवा खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाने पर रोक लगायी गई थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोगों की आस्था के चलते बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details