नर्मदापुरम।जिले में एक बार फिर राशन घोटाले का मामला सामने आया है. पूर्व में भी यहां पदस्थ खाद विभाग की महिला पुलिस इंस्पेक्टर और सोसाइटी प्रबंधक ने मिलकर साल 2008 में राशन कार्ड में हेराफेरी कर लाखों रुपए के राशन का घोटाला किया था. 14 साल के बाद यह मामला उजागर हुआ. विभाग ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. (FIR in ration scam in Narmadapuram)
19 लाख से ज्यादा की चपत
महिला कनिष्ठ अधिकारी कादंबिनी धकाते और हर्ष शिक्षित बेरोजगार मर्यादित सहकारी समिति के प्रबंधक प्रकाश तिवारी निवासी नर्मदापुरम के खिलाफ देहात थाने में केस दर्ज हुआ है. मध्यप्रदेश विनिदिष्ट भ्रष्ट आवरण अधिनियम की धारा 3/33, आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 468 के तहत दोनों को आरोपी बनाया है. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे के शिकायत पत्र पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने राशन कार्ड में हेरा-फेरी कर शासन को करीब 19 लाख 15 हजार 200 रुपए की राशि की चपत लगाई है.
स्कूल की लापरवाही से बच्चे रह गए परीक्षा देने से वंचित, शिक्षा अधिकारी बोले जांच होगी