नर्मदापुरम। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाली सारिका घारु ने बताया कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाते दिखा. मुस्कुराते चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र ने सभी लोगों का ध्यान खींचा. इस सीन को देखने के लिए लोग घंटों से इंतजार कर रहे थे.
खगोल विज्ञानी सारिका घारु ने दी जानकारी :नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने बताया कि शुक्र ग्रह 18 करोड़ 52 लाख किलोमीटर दूर था और माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था. उन्होंने बताया वहीं चंद्रमा 3 लाख 79 हज़ार किलोमीटर दूर था. सारिका घारु ने बताया कि दूरी में इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नज़र आ रहे हैं.