होशंगाबाद।होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग ने अपनी बहन और दोस्त की मदद से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया. जिसके बाद दो साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी, बहन और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म
सिवनी मालवा तहसील में नाबालिग ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले में आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग और पीड़िता की दोस्ती स्कूल में पढ़ने वाली आरोपी की बहन से हुई थी. दो साल पहले आरोपी की बहन ने पीड़िता को अपने भाई से मिलवाया था, और बहन के द्वारा ही पीड़िता का मोबाइल नंबर भी आरोपी को दिया गया था. जिसके बाद आरोपी और पीड़िता की मोबाइल पर बात होने लगी. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.
तकरीबन 4 माह पहले आरोपी ने पीड़िता को अपने दोस्त के घर लेकर गया. जहां उसके साथ शादी की बात कहकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद कई बार इसी तरह आरोपी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगा. पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी के बुलाने पर वह नहीं जाती थी तो अपनी बहन को घर भेज देता था और उसकी बहन जबरन साथ में ले जाती थी. आरोपी से तंग आकर पूरी घटना नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पर जाकर आरोपी, उसकी बहन और दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.